National News - राष्ट्रीयTOP NEWSउत्तर प्रदेशफीचर्ड

भारत माता की जय न बोलने का समर्थन स्वामी अग्निवेश ने क्यों किया ?

swami_56ff786ab80c8एजेन्सी/आजमगढ़ : दारूल उलूम देवबंद द्वारा भारत माता की जय के जयकारे न लगाने को लेकर जारी किए गए फतवे का स्वामी अग्निवेश ने समर्थन किया है। दरअसल उन्होंने आजमगढ़ के मदरसा जामिया शरइया फैजुल उलूम शेरवा के ईदगाह में जमीयत उलेमा हिंद की तरफ से आयोजित किए गए विशाल संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भागीदारी की। इस दौरान उन्होंने दारूल उलूम के फतवे का समर्थन किया। स्वामी अग्निवेश ने कहा कि किसी भी इन्सान को भारत माता की जय बोलने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। हालांकि जमीयत उलेमा हिंद के महासचिव ने इसे खारिज कर दिया। दूसरी ओर जमियत उलेमा के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा है कि भारत माता की जय कहने में किसी को कोई मुश्किल नहीं हैं मुस्लिम भी भारत माता की जय कह सकते हैं। हालांकि सहारनपुर में इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम ने फतवा जारी किया और कहा कि मुसलमानों को भारत माता की जय नहीं कहना चाहिए। दरअसल इस्लाम में अल्लाह की इबादत की बात शामिल है। वे मुल्क से प्यार करते हैं लेकिन इसकी इबादत नहीं कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button