अन्तर्राष्ट्रीय

सत्ता में आने पर हिंदू भी पाक वापस लौटेंगेः इमरान खान

imranइस्लामाबाद। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान ने कहा कि जो हिंदू सताए जाने के कारण देश को छोड़कर चले गए हैं वे सभी उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद वापस आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि अत्याचारों के कारण देश से गए हिंदू समुदाय के लोग पीटीआई के सत्ता में वापस आने पर लौट आएंगे। खान ने रविवार रात को संसद के सामने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर 14 अगस्त को प्रारंभ किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद इस तरह का संबोधन उनकी दैनिक क्रिया का हिस्सा है। खान ने कहा कि मैं हिंदू और कलाशा समुदाय के उन लोगों के प्रति काफी दु:ख महसूस करता हूं जिन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया। यह हमारे धर्म की धारणा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने इस्लाम को उनके अच्छे आचरण के आधार पर फैलाया न कि किसी तरह की जबरदस्ती करके। एजेंसी

Related Articles

Back to top button