मनोरंजन

सपना चौधरी के बारे में ये बातें यक़ीनन नहीं जानते होंगे आप

डांसर सपना चौधरी ने स्टेज शोज से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी शोज में पार्टिसिपेट करना शुरू किया. सपना ने कई डांस और म्यूजिक एल्बम भी किए हैं. चलिए जानते हैं सपना चौधरी के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें जो आपको शायद ही पता हों.

सपना चौधरी का नाम बहुचर्चित है. देश भर में उनके लाखों करोड़ों फैन्स हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सपना चौधरी का असली नाम कुछ और ही है. दरअसल बचपन में सपना को सुष्मिता कहकर पुकारा जाता था. यह नाम उन्हें उनकी चाची ने दिया था जो कि सुष्मिता सेन की बड़ी फैन थीं. लेकिन यह नाम सपना की मां को नहीं पसंद था इसलिए स्कूल में दाखिले के वक्त उन्होंने ये नाम बदलवा दिया.

सपना के सरनेम के पीछे भी एक कहानी है. कम लोग जानते हैं कि सपना का रियल सरनेम अत्रि है. शुरू में वह सपना अत्रि सरनेम से ही जानी जाती थीं, लेकिन जब वह अपने स्टेज शोज से मशहूर होने लगीं तो फैन्स ने उन्हें सपना चौधरी नाम दे दिया. इसके बाद से वह सपना चौधरी के तौर पर ही मशहूर होती चली गईं.

उनके जन्मस्थान को लेकर भी लोगों के जेहन में कुछ संदेह हैं. लोग मानते हैं कि सपना रोहतक की हैं लेकिन वास्तव में उनका जन्म महिपालपुर, दिल्ली में हुआ था और उनका परिवार उत्तर प्रदेश से है. बाद में परिवार के लोग नजफगढ़ शिफ्ट हो गए.

जहां तक बात रोहतक के साथ उनका नाम जुड़ा होने की बात है तो बता दें कि सपना ने अपनी पढ़ाई रोहतक से की है. क्योंकि उनके पिता यहीं जॉब किया करते थे. साल 2008 में उनके पिता का बीमारी से निधन हो गया और उनका परिवार डिप्रेशन में चला गया. इसके बाद सपना ने अपने पिता की जिम्मेदारी खुद पर ले ली, और फिर उन्होंने डांस शोज और स्टेज परफॉर्मेंस करना शुरू किया.

सपना चौधरी कलर्स के रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 11 में नजर आई थीं. कम लोग जानते हैं कि सपना के इस फैसले से उनकी मां खुश नहीं थीं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि सपना चौधरी ने आज तक कभी भी अपनी मां को अकेला नहीं छोड़ा है.सपना चौधरी ने गाना गाने की भी कोशिश की थी लेकिन उनके गाने उतने पॉपुलर नहीं हुए जितने उनके डांस शोज हुए हैं.

Related Articles

Back to top button