फीचर्डराजनीति

सपा में दो फाड़, अखिलेश तैयार करेगे उम्मीदवारों की नई सूची

akhilesh-yadav_19-1466126035नई दिल्ली। उत्‍तर प्रदेश में इस समय सियासी दंगल जोरों पर है। सीएम अखिलेश ने बगावत करते हुए अपने समर्थकों की दूसरी लिस्‍ट जारी की थी। इस लिस्‍ट में 325 लोगों को टिकट दिया गया है। वहीं अखिलेश के लिस्‍ट जारी करने के बाद सपा प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव ने बाकी बचे 78 लोगों में से 68 लोगों को टिकट जारी कर दिए। सीएम अखिलेश की बगावत क्‍या रंग लाती है य‍ह समय बताएगा

सीएम अखिलेश की बगावत का क्‍या होगा हश्र

सीएम अखिलेश की बगावत उस समय हुई है जब सारी पार्टियां चुनाव में व्‍यस्‍त हैं। खबर मिली है कि अखिलेश यादव अपनी कोर टीम के साथ बैठक कर रहे हैं। मुलायम पर लगातार दबाव बनाने की भी कोशिश हो रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अखिलेश के जिन लोगों को मुलायम ने टिकट दिया है वो टिकट वापस कर सकते हैं।

मुलायम-शिवपाल की लिस्ट के जवाब में अखिलेश ने किया 235 उम्मीदवारों का एलान

समाजवादी पार्टी की 68 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जा चुकी है। बीती रात एसपी प्रमुख मुलायम के भाई शिवपाल यादव ने लिस्ट जारी की। एसपी की तरफ से अबतक कुल 393 उम्मीदवारों की घोषिणा की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि शिवपाल की लिस्ट से सीएम अखिलेश यादव नाराज हैं। अखिलेश की ये नाराजगी उनके समर्थकों का टिकट कटे जाने से है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि मुलायम और शिवपाल से अखिलेश ने तीखे सवाल किए हैं। अखिलेश ने भी 235 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अखिलेश ने अपने करीबियों को टिकट दिया है। अखिलेश की इस लिस्ट में 171 मौजूदा विधायक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button