राजनीति
‘सपा में लड़ाई के पीछे बाहरी आदमी का हाथ’
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी समाजवादी पार्टी के नेताओं से बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की अपील की। राबड़ी ने कहा कि परिवार की इस लड़ाई के पीछे बाहरी आदमी का हाथ है।
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को एकजुटता के लिए पहल करनी चाहिए। वे सपा के मुखिया के तौर पर भाई और बेटा के साथ बातचीत कर मामले का समाधान करें।
पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि परिवार में झगड़े से कुछ हासिल नहीं होगा और अलग-अलग चुनाव लड़ने से सरकार नहीं बनेगी। अगर चुनाव में भाजपा को परास्त करना है तो एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को लालू प्रसाद ने मुलायम सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात कर मामले को हल करने की अपील की थी।
पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि परिवार में झगड़े से कुछ हासिल नहीं होगा और अलग-अलग चुनाव लड़ने से सरकार नहीं बनेगी। अगर चुनाव में भाजपा को परास्त करना है तो एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को लालू प्रसाद ने मुलायम सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात कर मामले को हल करने की अपील की थी।