उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय

सपा सरकार गरीबों के पैसे में डाल रही डाका -वृंदा करात

26 dharanaखाद्य सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए खेत मजदूर यूनियन ने किया प्रदर्शन

लखनऊ।खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों ग्रामीण मजदूरों ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। ‘उप्र खेत मजदूर यूनियन’ के बैनर तले आये मजदूरों का जुलूस रेलवे स्टेशन चारबाग से शुरू हुआ तथा बर्लिंग्टन चौराहा, रॉयल होटल चौराहा होते हुए दयानिधान पार्क लालबाग पहुंचकर कर सभा में बदल गया। माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने दयानिधान पार्क में केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार मनरेगा को समाप्त करने का षड़यंत्र रच रही है। वहीं प्रदेश की सपा सरकार मनरेगा का पैसा लूटकर गरीब मजदूरों के खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है। करात ने कहा कि मनरेगा के लिये बजट में एक नया पैसा बढ़ाकर नहीं दिया गया। वहीं अमीरों को टैक्स में करोड़ों की छूट दे दी गई। सपा को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि शर्म आनी चाहिये अखिलेश सरकार को जो महिला मजदूरांे को 200 किलो मिट्टी सिर पर ढोकर न्यूनतम मजदूरी देने की बात करती है।माकपा की नेता सुभाषिनी अली ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को रोजगार व रोटी देने में विफल है। प्रदेश की आधे से अधिक जनता गरीब है। जिनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट है। ये कुपोषण ओर खून की कमी से जूझ रहे हैं। इनकी प्रमुख समस्या रोजगार रोटी, आवास, स्वास्थ्य और सामाजिक सम्मान की है। ग्रामीण गरीबों में रोजगार का संकट गहराता जा रहा है। खेती में खेत मजदूरों के रोजगार के दिन लगातार घटते ही जा रहे हैं। मनरेगा मजदूरों में रोजगार का औसत भी नीचे की ओर जा रहा है।सभा को ब्रम्हस्वरुप ,सुनीत चोपड़ा, बृजलाल भारती, अम्बिका प्रसाद मिश्र, जयलाल सरोज, सतीशकुमार ने भी अपने विचार रखे।

Related Articles

Back to top button