अजब-गजब

‘सबकुछ ऐप में करिये खुद के कंपोज किये गए गाने अपलोड

अभी तक तो हमे म्यूजिकल एप में गाने सुनने की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब म्यूजिकल प्लेटफॉर्म में ऐसा भी हो गया है कि अब उपभोक्ता खुद के कंपोज किए गानों को अपलोड कर सकता है. 'सबकुछ ऐप में करिये खुद के कंपोज किये गए गाने अपलोडबताते चले इस तरह कि सुविधा गूलग प्लेस्टोर पर मुफ्त में मिल रही है, अपने कंपोज किए गानों को अपलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर ‘सबकुछ’ एप इंस्टॉल करना होगा जिसके माध्यम से इस तरह की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. 

ये भी पढ़ें: अब भारत में भी उपलब्ध लेक्सस की RC F, कीमत 2 करोड़

इस ऐप के जरिये आप हिंदी और अंग्रेजी समेत हरियाणवी, गुजराती, असमी, भोजपुरी और पंजाबी जैसी कई क्षेत्रीय भाषाओं के गाने भी सुन सकते हैं और खुद के कंपोज किए गानों को अपलोड भी कर सकते हैं, इतना ही नहीं अगर आप इस ऐप के माध्यम से 100 लाइक पूरे कर लेते है तो कंपनी आपको 40 पैसे प्रति लाइक के हिसाब से उसका भुगतान भी करेगी. 

Related Articles

Back to top button