राष्ट्रीय

सबरीमला मंदिर की आय बढ़ी

malतिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। केरल के प्रसिद्ध सबरीमला मंदिर की आय में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है। मंदिर की देखरेख करने वाले देवस्थानम बोर्ड के मुताबिक  वर्तमान सत्र के दौरान 127 करोड़ रुपये की हुई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 1०6 करोड़ रुपये की आय हुई थी। पश्चिमी घाट पहाड़ी शृंखला पर समुद्र तल से 914 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सबरीमला मंदिर यहां से करीब 1०० किलोमीटर दूर पतनमतिप्ता जिले में पम्बा से चार किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यात्रा के आरंभ बिंदु से मंदिर तक तीर्थयात्रियों को घने जंगलों से हो कर जाना पड़ता है। मंदिर की आय की गणना विभिन्न वस्तुओं की बिक्री  मंदिर में चढ़ावे और वहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं कमरे का किराया देते हैं उससे की जाती है। दो माह तक चलने वाला त्योहारी सत्र 16 नवंबर से शुरू हुआ है। परंपरा के अनुसार मंदिर शुक्रवार को कुछ दिनों के लिए बंद किया जाएगा और फिर 3० दिसंबर को खुल जाएगा। 14 जनवरी को मंदिर पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button