राज्यराष्ट्रीय

समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे विश्वास

kumar-vishwasनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली महिला आयोग द्वारा अपने खिलाफ समन जारी किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने हाईकोर्ट से आयोग द्वारा जारी समन पर रोक लगाने की मांग की है। आयोग ने आम आदमी पार्टी की ही एक महिला कार्यकर्ता के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए कुमार विश्वास को समन जारी कर पेश होने का निर्देश दिया था। महिला कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि विश्वास से उसके कथित संबंधों को लेकर चल रहे अफवाहों पर वह सफाई नहीं दे रहे हैं। साथ ही, महिला ने उन पर धमकाने का भी आरोप लगाया है। हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में ‘आप’ नेता कुमार विश्वास ने उन पर आरोप लगाने वाली महिला को सार्वजनिक तौर पर बयान देने से भी रोकने की मांग की है। साथ ही समन जारी करने के महिला आयोग के अधिकार पर भी सवाल उठाए हैं। याचिका में कुमार विश्वास ने कहा है कि आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को कुमार विश्वास की ओर से अधिवक्ता हाईकोर्ट में पेश होकर इस मामले की तत्काल सुनवाई करने की मांग करेंगे। आयोग ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में महिला ने अमेठी में कुमार विश्वास के लिए चुनाव प्रचार किया था। यह उसके मान सम्मान व प्रतिष्ठा का सवाल है, ऐसे में ‘आप’ नेता कुमार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। महिला ने कई चैनलों पर कुमार विश्वास के ऊपर चुप रहने वरना ‘आप’ के ही कार्यकर्ता संतोष कोली जैसे मार दिए जाने की धमकी देने का आरोप भी लगाया। कोली की मौत सड़क हादसे में वर्ष 2013 में हुई थी।

Related Articles

Back to top button