ज्ञान भंडार

समान काम समान वेतन की मांग को लेकर रेल और सड़क मार्ग किया जाम

पटना : जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को बिहार के कई जिलों में रेल और सड़क मार्ग को जाम कर दिया। पार्टी अध्यक्ष सांसद पप्पू यादव ने भी खुद राजेंद्र नगर टर्मिनल जाकर ट्रेन को रोका और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।  समान काम के लिए समान वेतन समेत कई मांगों को लेकर जाप ने आज रेल और सड़क मार्ग को जाम किया। जाप ने राज्य सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन बताया। सुबह से ही पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल जाकर पप्पू यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ कई ट्रेन रोक दी। रेलवे ट्रैक पर समर्थक के साथ सांसद भी खड़े हो गए। जिससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। जिसके बाद जीआरपी के जवानों ने सांसद को ट्रैक से हटाया।

इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि सरकार बालू माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर रही है। सरकार को बताना चाहिए कि किस नेता और अधिकारी ने बालू का अवैध कारोबार किया। जब ऐसे लोगों पर केस दर्ज हो गया है तो नीतीश कुमार और सुशील मोदी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने मोतिहारी, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, जहानाबाद, खगड़िया, बाढ़, आरा, बक्सर समेत कई जगहों पर भी रेलवे ट्रैक और सड़क को जाम कर दिया। जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।

Related Articles

Back to top button