लखनऊ

सरकार जवाब दे, कहां गए बीमारियों के लिए केंद्र से मिले 25 करोड़: हाईकोर्ट

dengue_1475831103यूपी में मच्छरजनित रोगों से होने वाली मौतों पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब-तलब किया है। शुक्रवार को हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता सुरेश पांडेय के वकील कुलदीपपत‌ि त्रिपाठी ने 2013-14 में यूपी को केंद्र की तरफ से मिले 24.98 करोड़ रुपये की रिपोर्ट दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में यह रकम मच्छरों से होने वाले रोग डेंगू मलेरिया व चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए दिए थे लेकिन इसका एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया है।

वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार की ओर से नगर विकास और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को हलफनामा देकर लखनऊ में डेंगू से हुई मौतों के आंकड़े हाईकोर्ट को भेजे थे।

उन्होंने कहा क‌ि वे इसके लिए कार्यवाही कर रहे हैं और इसकाम के ‌लिए अतिरिक्त समय की मांग की। हाईकोर्ट ने इस मामले पर प्रदेश सरकार से सवाल किया क‌ि 2013-14 में केंद्र सरकार से मिले 24.98 करोड़ रुपये खर्च क्यों नहीं किए जा सके। साथ ही 2014-15 और 0215-16 में बीमारियों की रोकथाम के लिए केंद्र से कितना पैसा मिला और कितना खर्च हुआ इस पर भी जवाब मांगा।

 

Related Articles

Back to top button