राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

सरदार करेंगे विश्व हॉकी लीग में भारतीय टीम की अगुवाई

sardar-singhनई दिल्ली : करिश्माई मिडफील्डर सरदार सिंह की अगुवाई में हॉकी इंडिया ने 20 जून से पांच जुलाई के बीच बेल्जियम में होने वाले एफआईएच विश्व हाकी लीग सेमीफाइनल के लिये आज 18 सदस्यीय टीम घोषित की। अब तक 216 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके सरदार के साथ गोलकीपर पी आर श्रीजेश उप कप्तान होंगे। भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 जून को फ्रांस के खिलाफ खेलेगा। भारतीय टीम को पूल ए में रखा गया है जहां उसका सामना फ्रांस के अलावा पोलैंड, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगा। पूल-बी में चीन, आयरलैंड, मलेशिया, ब्रिटेन और मेजबान बेल्जियम शामिल हैं। ओलंपिक के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुकी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की तैयारी में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्य कोच पाल वान ऐस को विश्वास है कि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने प्रतिद्वंद्वियों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम आत्मविश्वास से भरी है। उसने हाल में जापान के खिलाफ सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करके इसे साबित किया। भारत को अब बेहतरीन टीमों का सामना करना है और इसलिए खिलाड़ी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। वे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त हैं।

Related Articles

Back to top button