सल्लू के घर में कोहरामः अब सोहेल खान और सीमा खान तलाक की खबरें
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/phpThumb_generated_thumbnail-25.jpeg)
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ बॉलीवुड दबंग सलमान खान के परिवार में काफी दिनों से रिश्तों के बिखरने की खबर लगातार सुर्खियों में चल रही है। पहले सलमान की मुंह बोली बहन श्वेता और पुलकित सम्राट का रिश्ता टूटा, फिर अरबाज़ और मलाईका के अलग होने की खबरों ने जोर पकड़ा और अब इसी क्रम में नाम जुड़ा है सोहेल खान और सीमा खान का।
खबर है कि दोनों के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही है। ये बात तब और भी तेज़ हो गईं जब एक तरफ सोहेल खान ने और दूसरी तरफ मलाईका खान ने घर छोड़ दिया।
पहले तो सोहेल के रिश्ते में अाई दरार की वजह हुमा कुरैशी को माना जा रहा था लेकिन बाद में हुमा ने खुद ट्विटर के जरिए सोहेल को अपना बड़ा भाई कहा।
आपको बता दें कि सोहेल की पत्नी सीमा काफी समय से घर पर नहीं थीं और उनके आते ही अब सोहेल को बाहर कर दिया गया है। उन्हें परिवार और कोई और में से किसी एक को चुनने का रास्ता दिया गया है।
सीमा को मनाकर खान परिवार घर तो ले आया है लेकिन सीमा ने सोहेल को घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उन्हें वार्निंग भी दे दी गई है कि किसी फैसले के साथ ही घर लौटें।
हाल ही में अर्पिता खान के बेबी शावर में भी घर की दोनों बहुएं गायब थीं और इस बात ने सारी अफवाहों को और पुख्ता कर दिया जो काफी समय से दबी ज़ुबान में कही जा रही थीं। गौरतलब है कि अब तक इतने सालों में खान परिवार में कहीं कोई कमी नहीं रही।
पूरा परिवार एक साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता है और हमेशा एक साथ ही दिखा है। ऐसे में एक साथ पूरे परिवार का टूटना झटका दे गया।