स्पोर्ट्स
सहवाग के बाद जड़ेजा ने भी छोड़ा दिल्ली का साथ, कोच पद से दिया इस्तीफा


जडेजा ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि जिस क्रिकेट संघ के लिए उनकी राय या सलाह मायने नहीं रखता है तो, उसके लिए वह काम नहीं कर सकते।जडेजा ने कहा कि मुझे लगता है कि डीडीसीए को मेरी सलाह की जरूरत नहीं। ऐसे में मेरा काम करना मुश्किल है। दिल्ली क्रिकेट को मेरी शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि जडेजा डीडीसीए के साथ अपने टकराव के कारण ही इस रणजी सत्र के पहले मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम के साथ राजस्थान नहीं गए थे।
दिल्ली की टीम गौतम गम्भीर के नेतत्व में इन दिनों जयपुर में खेल रही है।