टॉप न्यूज़

सहारा के होटलों को खरीदने के लिए दो विदेशी कंपनियों आगे आईं

saharaनयी दिल्ली। दो निजी कंपनियों ने सहारा समूह के विदेश स्थित तीन होटलों को खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए आज उच्चतम न्यायालय का रख किया। सहारा समूह के इन होटलों में लंदन स्थित ग्रासवेनोर हाउस होटल और न्यूयार्क स्थित न्यूयार्क प्लाजा व ड्रीम न्यूयार्क होटल शामिल हैं।
न्यायमूर्ति टी़एस़ ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ब्रिटेन स्थित प्रापर्टी डेवलपर केन कैपिटल पार्टनर्स लिमिटेड और एक विदेशी रीयल एस्टेट एजेंट की अलग़़अलग याचिकाओं पर 17 अगस्त को सुनवाई करने को सहमत हुई है। जहां ब्रिटेन स्थित फर्म ग्रासवेनोर हाउस होटल खरीदने की इच्छुक है, वहीं रीयल एस्टेट एजेंट ने न्यूयार्क होटलों के संबंध में उन मानकों को स्पष्ट किए जाने की मांग की है जो सहारा अपनाएगा।
ब्रिटेन की फर्म ने 63़70 करोड़ पौंड :करीब 6,370 करोड़ रपये: भुगतान की पेशकश की है।
उल्लेखनीय है कि 67 वर्षीय सुब्रत राय की अंतरिम जमानत के लिए अदालत ने 5,000 करोड़ रपये की नकदी जमा करने और इतनी ही राशि की बैंक गारंटी देने जैसी शर्तें रखी हैं। साथ ही सहारा समूह को 36,000 करोड़ रपये सेबी-सहारा खाते में जमा करने को कहा है जो सहारा के निवेशकों को वापस किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button