अद्धयात्म

साईंबाबा मंदिर में 11 दिन में दान किये गये 14 करोड़ रुपए

महाराष्ट्र के शिरडी स्थित प्रख्यात साईबाबा मंदिर को बीते 11 दिन में 14.54 करोड़ रुपये का दान मिला है. 11 दिन की यह अवधि क्रिसमस से पहले से शुरु होकर नववर्ष तक चली.

साईंबाबा मंदिर में 11 दिन में दान किये गये 14 करोड़ रुपए श्री साईबाबा न्यास के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कदम ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि दान करने वाले श्रद्धालु देश के अलावा विदेशों से भी हैं. 22 दिसंबर 2018 से एक जनवरी 2019 के बीच मंदिर परिसर में रखे दानपात्रों में 8.05 करोड़ रुपये का दान मिला.

उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास को इसके दान काउंटरों पर ऑनलाइन दान, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, चेक, डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से छह करोड़ रुपये मिले. उन्होंने बताया कि दान में 19 लाख रुपये की सोने और चांदी की सामग्री भी मिली.

इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, सिंगापुर, जापान और चीन समेत 19 देशों से श्रद्धालुओं से 30.63 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी मिली. कदम ने बताया कि दान के अलावा मंदिर न्यास को आगंतुकों को जारी सशुल्क पास और मंदिर प्रबंधन द्वारा मुहैया करायी गयी ऑनलाइन दर्शन सुविधा से 3.62 करोड़ रुपये मिले.

Related Articles

Back to top button