अपराधब्रेकिंगराज्य

सातवां निकाह करने चला था 75 वर्ष का बुजुर्ग, दलालों ने मार डाला

उदयपुर : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक वृद्ध की जान निकाह कराने वाले दलालों ने पचास हजार रुपये के लिए ले ली। वृद्ध सातवां निकाह करना चाहता था और इसके लिए दलालों ने उससे पचास हजार रुपये मांगे थे। बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि दो दिन पूर्व पुलिस को माही कैनाल पुलिया के पास झाड़ियों में एक वृद्ध का शव मिला था। उसके कपड़े पर प्रोमाइज टेलर की पर्ची लगे होने पर उसकी पहचान सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पोल का कोटा सुवारों की डूंगरा गांव के मोहम्मद हुसैन (75) के रूप में हुई। मृतक के परिजनों एवं रिश्तेदारों से पूछताछ की तो पता चला कि वह छह निकाह पहले कर चुका है और उसने सातवें निकाह के लिए उसने बांसवाड़ा जिले के कंधारवाड़ी निवासी शरीफ उर्फ कानिया से संपर्क किया था, जो निकाह कराने के एवज में दलाली लेता है। इस पर पुलिस ने शरीफ को गिरफ्तार किया और जिसने कुबूल किया कि उसने अपने मित्र शाहनुर उर्फ सानिया के साथ मिलकर मोहम्मद हुसैन से उसका निकाह कराने के एवज में पचास हजार रुपये की मांग रखी थी। जो वह ले आया था। मोहम्मद हुसैन से निकाह करने के लिए उनके जान-पहचान में कोई युवती या महिला नहीं थी, लेकिन वह पचास हजार रुपये नहीं छोड़ना चाहते थे। इसलिए यह राशि पाने के लिए उन्होंने वृद्ध की हत्या की साजिश रची और उसे माही कैनाल की ओर ले गए। हत्या के बाद उसका शव प्लास्टिक के बोरे में बंद कर झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने शरीफ के मित्र सानिया को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button