उत्तर प्रदेश

सात दिन की रिमांड पर आतंकी, एटीएस उगलवायेगी राज

लखनऊ : मुंबई से गिरफ्तार किए गए लश्कर आतंकी मोहम्मद सलीम को लेकर एटीएस की टीम बृहस्पतिवार देर रात लखनऊ पहुंच गई। उसे आज न्यायालय में पेश किया गया। आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि सलीम को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। 2008 से फरार चल रहे सलीम को लेकर आईबी ने लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ था। 16 जुलाई को सऊदी अरब से मुंबई पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। सूत्रों की मानें तो एटीएस को पता चला है कि वह लश्कर के सभी प्रमुख लोगों से मिल चुका है। इसमें कश्मीर से लेकर सरहद पार तक के लश्कर से जुड़े लोगों केसंपर्क में रहा। इस बारे में भी एटीएस सलीम से पूछताछ करेगी। सूत्रों का कहना है कि सरहद पार बैठे लश्कर ए तोएबा के प्रमुख हाफिज सईद से भी सलीम की करीबी रही है, इस बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button