सरकार ने गैस सब्सिडी से लेकर ट्रेन रिजर्वेशन कराने तक, ऐसी कई सुविधाओं व योजनाओं के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है। ऐसे में आपको आधार कार्ड की कभी भी जरूरत पड़ सकती है। लेकिन जरूरी नहीं है कि इसके लिए आप हमेशा इसे अपने साथ ही रखें। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने जुलाई माह में mAadhaar ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप को इसलिए लाया गया था ताकि आप स्मार्टफोन में ही अपने आधार कार्ड की जानकारी सेव रख सकें।
सरकार ने हाल ही में कहा था कि ट्रेन में सफर करते समय पहचान पत्र के रूप में mAadhaar ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आपका फोन नंबर आधार कार्ड से लिंक हो। इसके बाद आप आधार कार्ड की जानकारी को ऐप के जरिए फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपका नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और फोटोग्राफ जैसी जानकारी शामिल होगी।
आईफोन यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।
इस ऐप को सीधे गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक पासवर्ड सेट करना होगा।
फिर आधार नंबर डालें या फिर आधार पर बने ‘बार कोड’ को स्कैन कर लें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड एसएमएस किया जाएगा।
एसएमएस कोड वैरिफाई हो जाने के बाद ऐप में आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी।
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए हर बार पासवर्ड डालना होगा।