स्पोर्ट्स

सानिया-हिंगिस का फ्रेंच ओपन में विजय अभियान शुरू

एजेंसी/

India's Sania Mirza (R) and Switzerland's Martina Hingis speak during their women's doubles final match against Czech Republic's Lucie Hradecka and compatriot Andrea Hlavackova on day twelve of the 2016 Australian Open tennis tournament in Melbourne on January 29, 2016. AFP PHOTO / GREG WOOD -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE

पेरिस। भारतीय डबल्स टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने बुधवार को अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ मिलकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में पहली बाधा पार कर ली।

महिला डब्ल्स में शीर्ष वरीय सानिया और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने दारिया कासातकिना और एलेक्सजांद्रा पानोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से मात देकर अपने रिकॉर्ड लगातार चौथे ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर पहला कदम बढ़ाया। इंडो-स्विस जोड़ी मौजूदा विंबलडन, अमेरिकी ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन है। दुनिया की नंबर एक जोड़ी सानिया-हिंगिस का सामना कारिन नाप और मैंडी मिनेला की जोड़ी और नाओ हिबिनो और एरि होजोमी की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। सानिया-मार्टिना ने मैच में तीन बार अपनी सर्विस गंवाई और 12 ब्रेकप्वाइंट का सामना किया।

बोपन्ना ने अपने रोमानिया जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया के साथ मिलकर फ्रांस के स्टीफन रॉबर्ट और एलेक्जेंडर को आसानी से 6-2, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

 
 

 

Related Articles

Back to top button