फीचर्डराष्ट्रीय

सार्क सम्मेलन में पाकिस्तान नही जाएंगे मोदी

narendra-modi-g20-summit_57cd518975c81नई दिल्ली : उरी में पाक प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किये गए हमले से उपजे तनाव के चलते जैसे कि उम्मीद की जा रही थी कि भारत पाक में होने वाले सार्क सम्मेलन में शामिल नहीं होगा, ठीक वैसा ही हुआ. भारत सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे.

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किये गए बयान में इसकी जानकारी देते हुए बताया गया है कि भारत सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा. गौरतलब है कि आगामी नवम्बर माह में सार्क सम्मेलन पाकिस्तान में होगा. सूत्रों ने बताया कि पाक में हो रहे सार्क सम्मेलन में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान भी शामिल नहीं होंगे.

इस सम्बन्ध में सार्क सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे नेपाल से भारत ने कह दिया है कि एक देश ने ऐसा माहौल बना दिया है जो शिखर सम्मेलन के लिए हितकारी नहीं है. उधर विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया है कि क्षेत्रीय सहयोग और आतंक एक साथ नहीं चल सकते.

Related Articles

Back to top button