उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीति

सालों बाद अटल जी के साथ अपनी पहली मुलाकात में, हेमा ने किया बड़ा खुलासा

 मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है। हेमा मालिनी ने बताया कि अटल जी उनके बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने हेमा की फिल्म ‘सीता और गीता’ को 25 बार देखा है। साथ ही उन्होंने अपनी और अटल जी की पहली मुलाकात के बारे में दिलचस्प किस्सा सुनाया।

बड़ीखबर : हाई कोर्ट के फैसले ने अखिलेश को दिखाया आईना…सालों बाद अटल जी के साथ अपनी पहली मुलाकात में, हेमा ने किया बड़ा खुलासा

हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन है अटल बिहारी वाजपेयी

दरअसल, हेमा मालिनी ने गुरुवार को पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में ये सारी बातें बताईं। उन्होंने कहा, ‘मुझे राजनीति में, वह भी खास तौर पर BJP में लाने का श्रेय एक प्रकार से मेरे पूर्व सहकर्मी अभिनेता एवं गुरुदासपुर से सांसद रहे विनोद खन्ना हो जाता है। 1999 में गुरुदासपुर से दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे खन्ना ने मुझे अपने यहां प्रचार के लिए बुलाया था।’

अभी-अभी : योगी सरकार का बड़ा फरमान, हटाइए सरकारी योजनाओं से ‘समाजवादी’ ठप्पा

उन्होंने आगे बताया, तत्कालीन अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने उनके लिए प्रचार के लिए कहा था। मां ने भी उनका (आडवाणी का) नाम सुनकर प्रचार करने की अनुमति दे दी थी। तब पहला भाषण मां ने लिखकर दिया था। सभा में बहुत भीड़ थी जिससे खुश होकर आडवाणी ने बिहार में प्रचार का न्योता दे दिया। उसके बाद तो मैं अक्सर BJP के प्रचार में जाने लगी। 2003 में उन्होंने राज्यसभा सदस्य बनाकर मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी भी दे दी।

अभी-अभी : संसद परिसर में अचानक बजा सुरक्षा अलार्म, मचा हड़कंप

‘पहली बार मुझसे मिलकर शर्मा रहे थे अटल जी’

हेमा मालिनी ने कहा, ‘मुझे याद है जब एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं लेकिन उनसे कभी मिली नहीं, मिलवाइए। तब वह मुझे उनसे मिलाने ले गए। मुलाकात में मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं। इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा, क्या बात है? अटल जी ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे? उन्होंने बताया, असल में यह आपके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म ‘सीता और गीता’ 25 बार देखी थी। आज अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं।’

अभी-अभी : स्वास्थ्य मंत्री के घर IT की रेड, 32 और ठिकानों पर गिरेगी गाज

उन्होंने बताया, इसके बाद तो मैं गुजरात में मोदी के लिए तो छत्तीसगढ़ में डॉ. रमण सिंह के लिए, जहां भी पार्टी ने बुलाया प्रचार के लिए जाती रही। परिणाम भी अच्छे ही रहे. संयोग ही था कि सभी जगह भाजपा जीतती गई। लेकिन अफसोस है बिहार में ऐसा न हो सका। उन्होंने कहा, कोई बात नहीं अब यूपी में जीते हैं. अन्य जगह भी भाजपा की सरकार बन रही है। कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया है,उन्हें बधाई।

 

Related Articles

Back to top button