जीवनशैली

सावधान! कही आप भी साबुन और शैम्पू ज्यागा यूज करते हैं तो हो सकती हैं ये परेशानी

 रोजमर्रा की लाइफ में हर कोई साबुन और Shampoo जैसे Products का इस्तेमाल तो करता ही है, लेकिन अगर आपको पता चले कि आपकी यही Lifestyle का ये हिस्सा आपको गंभीर बीमारी का शिकार बना सकता है तो। दरअसल, चीन में हाल ही में किए गए शोध में 300 से ज्यादा महिलाओं को शामिल किया गया। इसके तहत गर्भपात की शिकार 132 और स्वास्थ्य गर्भधारण करने वाली 172 महिलाओं में केमिकल्स की काफी मात्रा पाई गई।

आपको बता दे कि साबुन, शैंपू, फूड पैकेजिंग समेत प्रतिदिन इस्तेमाल किए जाने वाले घरेलू उत्पादों में खास तरह के केमिकल्स मिलाए जाते हैं, जिनसे गर्भपात का जोखिम होता है। खासकर, पांच से 13 सप्ताह के गर्भ के गिरने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

Related Articles

Back to top button