स्पोर्ट्स

सिंधु भी कोरिया ओपन से हटीं

sindhuनई दिल्ली (एजेंसी)। अगले वर्ष जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो रहे कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से देश के शीर्ष खिलाड़ियों सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप के हटने के बाद अब उदीयमान युवा प्रतिभा पी. वी. सिंधु ने भी कोरिया ओपन में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया। सायना और कश्यप ने स्वास्थ्य कारणों एवं चोटों की वजह से कोरिया ओपन से पिछेल दो दिनों में अपना नाम वापस ले लिया था। सिंधु ने आईएएनएस को बताया  ‘‘मेरे कोच पुलेला गोपीचंद ने मुझसे कल (गुरुवार) कोरिया ओपन से अपना नाम वापस लेने के लिए कहा। अब मैं अगले वर्ष मलेशिया ओपन और इंडिया ग्रांप्री. गोल्ड टूर्नामेंटों में हिस्सा लूंगी।’’ अगले वर्ष 14 से 19 जनवरी के बीच मलेशिया ओपन और 21 से 26 जनवरी के बीच लखनऊ में इंडिया ग्रांप्री. गोल्ड टूर्नामेंट आयोजित होंगे। इससे पहले सिंधु कोरिया ओपन और मलेशिया ओपन में हिस्सा लेने वाली थीं  तथा इंडिया ग्रांप्री. गोल्ड में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया था। सिंधु ने आगे बताया  ‘‘जी हां  पहले यही योजना थी  लेकिन गोपी सर ही अमूमन इसका निर्णय करते हैं कि मुझे किस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। खैर  जो भी हो पहले भी मैं दो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली थी और अब भी मैं दो टूर्नामेंट में ही खेलूंगी।’’

Related Articles

Back to top button