सिख संगत और पुलिस के बीच में हुई झडप
लुधियाना- गुरदासपुर : भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित पंजाब के जिला गुरदासपुर में एतिहासिक गुरुद्वारा घल्लुघारा साहिब काहनूवान में एक ग्रंथी सिंह के महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में काबू किये जाने की घटना के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज गुरूद्वारा साहिब का दौरा करने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह रवाना हुए तो उनके साथ एसजीपीसी मैंबर सेवा सिंह सेखवां व अन्य नेता व बडी संखया में संगत भी रवाना होनी शुरू हो गई। जिसे पुलिस ने इन्हें रोकने लिए जगह जगह बेरीकेट लगाकर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान संगत व पुलिस में झडप हो गई। इस हिंसक झड़प में अकाली नेता कंवलप्रीत सिंह काकी के कुछ समर्थकों की पगडिय़ां भी उछली जबकि इस धक्कामुक्की में कुछ युवकों को चोटें भी आई है। पुलिस का कहना था कि अधिकांश गर्मख्याली लोग गुरूद्वारा साहिब में माहौल खराब करना चाहते थे, जिन्हें रोकना जरूरी था। उक्त लोगों को गुरूद्वारा साहिब में जाने के लिए पाबंद किया गया था, जब यह लोग नहीं रूके तो पुलिस को इन्हें रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने पुलिस की तरफ से सुच्चा सिंह लंगाह ,सेवा सिंह सेखवां अकाली दल और कंवलप्रीत सिंह काकी माझा जोन अध्यक्ष आप पार्टी और 27 लोगों पर बाई नेम और 250 के करीब अज्ञात लोगों पर पुलिस ने दो थानों थाना तिबड और थाना भैणी मिया खान में केस दर्ज कर दिया है।
वही इस मामले में एस एस पी भूपिंदर जीत सिंह विर्क ने बताया कि दो थानों थाना तिबड़ और थाना भैणी मिया खान में 27 लोगों पर बाई नेम और 250 के करीब अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है जिन पर डियूटी पर तैनात कर्मचारियों से गलत व्यवहार करने और ड्यूटी में विघ्न डालने को लेकर आरोप है जिस में कुछ नेता भी शामिल हैं। जिक्रयोग है कि 11 अगस्त को इस गुरूद्वारा साहिब में प्रबंधक कमेटी के एक सदस्य को रंगे हाथ महिला के साथ संगत ने आपत्तिजनक हालात में काबू किया था। उसके पश्चात आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने श्री अकाल तख्त साहिब से इस संबंधी कार्यवाही की मांग करते हुए समस्त गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को बदले जाने की मांग रखी थी। पिछले 8 दिनों तक सिख संगत और कमेटी के लोग एक दूसरे के विरूद्ध डटे हुए है। उधर पंजाब पुलिस प्रमुख अधिकारी एसएसपी भूपिंद्र विर्क का कहना है कि पुलिस ने किसी भी सिख श्रद्धालु को गुरूद्वारा साहिब में जाने से नहीं रोका। फिलहाल गुरूद्वारा परिसर में किसी भी घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हुए है और समस्त इलाकों में भारी नाकाबंदी करके पुलिस पहरा बिठाया हुआ है।