राष्ट्रीय

सिगरेट पैकेट पर 85% स्थान चेतावनी तस्वीर के लिए

harsvardhanनई दिल्ली। सरकार सिगरेट के प्रति लोगों को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से इसके पैकेटों पर चेतावनी तस्वीर के लिए 85 प्रतिशत जगह अनिवार्य बनायेगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को वर्ल्ड हैंडवाश डे के मौके पर आयोजित एक समारोह के दौरान कहा कि सिगरेट कंपनियों से कहा गया है कि वह पैकेटों पर 85 प्रतिशत स्थान वैधानिक चेतावनी तस्वीर के लिए रखे। इस तस्वीर पर सिगरेट से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के संबंध में दिखाया जाता है। देश में तंबाकू के इस्तेमाल से विभिन्न बीमारियों के बढ़ते खतरे का जिक्र करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में सरकार तंबाकू नियंत्रण कानून को कठोर से कठोर बनाने के साथ-साथ इसके क्रियान्वयन पर पूरा जोर देगी। गौरतलब है कि सिगरेट के पैकेट पर अभी भी चेतावनी तस्वीर छपती है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अधिक विस्तृत रूप से छापने के उद्देश्‍य से ही यह फैसला किया गया है कि सिगरेट पैकेट पर 85 प्रतिशत स्थान इसके लिए रखने को कहा गया है। इस निर्णय को लागू करने के लिए सिगरेट निर्माता कंपनियों को कुछ माह का समय दिया जायेगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी करने पर पैकेट पर कया छापना जरुरी होगा इसका पूरा व्योरा दिया जायेगा। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि 85 प्रतिशत स्थान में से सिगरेट कंपनियों को 60 प्रतिशत पर तस्वीर प्रदर्शित करनी होगी जबकि शेष 25 प्रतिशत पर सिगरेट से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देनी होगी। एजेंसी

Related Articles

Back to top button