फायरब्रांड नेता नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफा देने का कारण 9 अक्तूबर को होने वाली उनकी प्रेस कांफ्रेंस है, जिसमें वे अपनी अगली राजनीतिक रणनीति का खुलासा करेंगी।
गौरतलब है कि डॉ. सिद्धू ने शनिवार को ई-मेल के जरिए एक लाइन का इस्तीफा भेजा, जिसे भाजपा प्रदेश प्रधान विजय सांपला ने मंजूर कर लिया। सिद्धू दंपति पंजाब की राजनीति में अब नया अध्याय जोड़ने का मन बना चुका है।
इससे पहले 1 अप्रैल 2016 को डॉ. सिद्धू ने फेसबुक पर भाजपा से इस्तीफा देने का पोस्ट डाला था। लेकिन वह पोस्ट मजाक निकला था। वे लगातार भाजपा से इस्तीफा देने के संकेत देती रही हैं। डॉक्टरी पेशा छोड़कर डॉ. नवजोत कौर सिद्धू 2012 में अमृतसर पूर्वी से भाजपा की टिकट से विधायक बनीं थीं।