National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

कांग्रेसी करेंगे पांच संसदीय समितियों की अध्यक्षता

parliament-houseनई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद पाने में असफल कांग्रेस को पांच संसदीय स्थायी समिति की अध्यक्षता हासिल हुई है। कांग्रेस के सदस्य एम वीरप्पा मोइली, शशि थरूर और पी भट्टाचार्य अब क्रमश: वित्त, विदेश मामले और गह मंत्रालय संबंधी महत्वपूर्ण संसदीय समितियों की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य विपक्षी दल को विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी तथा विधि एवं कार्मिक मंत्रालय से संबद्ध स्थायी समितियों की अध्यक्षता भी हासिल हुई है। पूर्व कानून मंत्री अश्वनी कुमार विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी तथा ईएमएस नचियप्पन विधि एवं कार्मिक पर संसदीय समिति की अध्यक्षता करेंगे। कांग्रेस नेता केवी थामस पहले ही प्रतिष्ठित लोक लेखा समिति के अध्यक्ष बनाये जा चुके हैं। राहुल गांधी विदेश मंत्रालय संबंधी समिति के सदस्य है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब तक घोषित किसी समिति में शामिल नहीं हैं। भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी सूचना एवं प्रौद्योगिकी पर ससंदीय समिति के सदस्य है जिसके अध्यक्ष भाजपा के युवा नेता अनुराग ठाकुर है। पिछली लोकसभा में आडवाणी गृह मंत्रालय की समिति के सदस्य थे। पार्टी के दूसरे बड़े नेता मुरली मनोहर जोशी को पहले ही प्राक्कलन समिति का अध्यक्ष बनाया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button