National News - राष्ट्रीय

सिमी के आतंकी 3 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में

jlरायपुर (एजेंसी)। प्रतिबंधित संगठन सिमी के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। उन्हें पुन: न्यायिक रिमांड पर 3 जनवरी तक के लिए जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक सोलह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बोधगया बम विस्फोट का मास्टर माइंड उमेर सिद्धीकी तथा मानव बम बनाने की ट्रेनिंग लेने वाला अजहरूद्दीन फिलहाल पटना पुलिस की हिरासत में है। शेष चौदह आरोपी रायपुर जेल में बंद हैं। एएसपी श्वेता सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने बोधगया में हुए विस्फोट और नरेन्द्र मोदी को मारने की साजिश रचने तथा खंडवा जेल ब्रेक के आरोपियों को पनाह देने के आरोप में राजधानी से पन्द्रह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें मास्टर माइंड उमेर सिद्धीकी भी शामिल है। बोधगया मामले में पटना पुलिस ने आरोपी उमेर तथा अजहर को गिरफ्तार किया है और वे पटना जेल में है। जबकि शेष तेरह आरोपी रायपुर जेल में है। आज न्यायिक रिमांड के अंतिम दिन उन्हें अदालत में पेश किया गया। सभी आरोपियों को तीन जनवरी तक के लिए पुन: न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को जब अदालत परिसर लाया गया तो वहां पुलिस बल का अतिरिक्त इंतजाम किया गया था।

Related Articles

Back to top button