राष्ट्रीयस्वास्थ्य

सिर से जुड़ी बहनों की हालत स्थिर

gudvaपटना (एजेंसी)। बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली और सिर से आपस में जुड़ी जुड़वां बहनें सबा-फरहा की हालत गंभीर बनी हुई है। उनकी तबीयत अचानक खराब होने के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया  जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। इन अनोखी बहनों की हालत सोमवार को स्थिर बताई गई है। दोनों का इलाज कर रहे चिकित्सकों में से एक न्यूरो सर्जन डॉ़ श्यामसुंदर ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व फरहा की नाक में खुजली हुई थी और उसके बाद उसके नाक से खून गिरने लगा। उन्होंने बताया कि रविवार को दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस समय फरहा की नाक से खून गिरना बंद है  लेकिन सबा का रक्तचाप काफी घट गया है। दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि फरहा की नाक में संक्रमण होने का अंदेशा है  सही कारण जानने के लिए इंडोस्कोपी और अन्य जांच कराई जा रही हैं। जुड़वां लड़कियों के पिता शकील अहमद ने बताया कि दोनों बहनों का इलाज  दवा और रहने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि फरहा की तबीयत पिछले एक सप्ताह से खराब चल रही है। सबा और फरहा के इलाज का सारा खर्च बिहार सरकार उठा रही है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य सरकार ने दोनों बहनों के इलाज की पूरी व्यवस्था की है। प्रति महीने दोनों बहनों की स्वास्थ जांच के लिए सरकार द्वारा 5००० रुपये दिए जाते हैं। फिल्म अभिनेता सलमान खान ने दोनों बहनों से मिलने का वादा किया था। 15 साल की हो चुकी दोनों बहनें सलमान को राखी भेजा करती हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों बहनों का सिर जन्म से ही जुड़ा हुआ है। दोनों बहनों के सिर की महत्वपूर्ण नसें आपस में जुड़ी हुई हैं और सबा के शरीर में कोई गुर्दा नहीं है। पटना के समनपुरा इलाके में चाय की दुकान चलाने वाले अहमद की दोनों बेटियों को सर्वोच्च न्यायालय ने अलग करने का आदेश दिया था परंतु जान को खतरा होने की आशंका के कारण माता-पिता ने ऑपरेशन कर दोनों को अलग करवाने से इनकार कर दिया था। उल्लेखनीय है कि लखनऊ की एक छात्रा की लोकहित याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने बिहार सरकार को आपस में जुड़ी बहनों के इलाज का खर्च देने का निर्देश दिया था।

Related Articles

Back to top button