फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

सीएमएस के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

CMS_1लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के छात्रों ने आज बड़े ही जोरदार ढंग से स्वच्छता अभियान चलाया। सैंकड़ों की तादात में एकत्रित छात्रों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय परिसर के आसपास एवं आर.डी.एस.ओ. कालोनी की बहुतेरी सड़कों, फुटपाथों व गलियों में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की एवं साथ ही साथ अधिक से अधिक लोगों को भी इस अभियान से जोड़ने की शपथ ली। श्री रूपेश श्रीवास्तव, डायरेक्टर (स्पेशल) एवं सचिव, आर.डी.एस.ओ., सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री स्वप्ना मंशारमानी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्रों ने ‘कचरा नहीं फैलायेंगे, भारत को स्वच्छ बनायेंगे’, ‘स्वच्छ भारत, सम्पन्न भारत’ आदि नारे लिखे पोस्टर व बैनर लेकर जनमानस को संदेश दिया कि स्वच्छता का प्रभाव सिर्फ वातावरण पर ही नहीं, अपितु मनुष्य के मन-मस्तिष्क पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ता है जो लोगों को आध्यात्मिकता व नैतिकता से जोड़कर उन्नति की ओर प्रेरित करती है। विदित हो कि सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के 50,000 छात्रों ने बड़े जोरदार ढंग से इन दिनों स्वच्छता अभियान शुरू किया है। इससे पहले, सी.एम.एस. गोमती नगर व महानगर के छात्रों ने भी अपने-अपने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया था।इस अवसर पर श्री रूपेश श्रीवास्तव, डायरेक्टर (स्पेशल) एवं सचिव, आर.डी.एस.ओ., ने सी.एम.एस. छात्रों के स्वच्छता अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका यह पुनीत कार्य अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की आदत व्यक्ति को अन्य अनेक कार्यो को भी सुरुचिपूर्ण ढंग से करने प्रेरणा देती है, जो कि किसी महान लक्ष्य को प्राप्त करने की पहली व अनिवार्य आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button