राज्यराष्ट्रीय

सीएम अखिलेश ने बिड़हल घाट पुल का किया उद्घाटन

cm inaugrationसंतकबीर नगर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिड़हल घाट पुल के उद्घाटन के साथ ही 7 योजनाओ की भी लोकार्पण किया, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहाकि सपा लगातार विकास कार्य कर रही है, संतकबीरनगर को पुल और अस्पताल मिल गया है, जल्द ही 5 थानो का नया भवन जल्द बनेगा, अगले बजट में विकास की और योजनाएं संत कबीर नगर को मिलेंगी, मुख्यमंत्री कहा कि बाढ़ से विस्थापित 300 परिवारो को स्थापित करेंगे, सपा सरकार काम में आगे और प्रचार में पीछे है, पैसा होने के बाद खर्च करने का इंतजाम नही हो पा रहा है, बाढ़ की समस्यासे निपटने के लिए काम करेंगे, बाढ़ से बहुत नुकसान होता है, पुरानी सरकार में विकास के काम रोके हमारी सरकार ने 102,108 एंबुलेंस दी , जिससे सीधे जनता को लाभ मिले । 

मुख्यमंत्री ने कहाकि सभी पुल 2015 तक बनकर तैयार हो जाएंगे,सपा सरकार हर क्षेत्र में लगातार काम कर रही है, सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा सभी क्षेत्रो मे काम कर रहे है , महिलाओ के लिए 1090 सेवा शुरुकी, गरीबो,किसानो और युवाओ का रख रहे हैं ध्यान । उत्तर प्रदेश में युवाओ को नौकरी मिल रही है, पुलिस में 1 लाख वैकेंसी निकाली है। सीएम अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहाकि भारत में मंगल पर पहुंचने की बात हो रही,1 बाबा लव जेहाद,धर्म परिवर्तन पर बात कर रहा है, भाजपा जनता को मुद्दे से भटका रही है,गरीबो को रोजगार चाहिए,सफाई तो हो जाएगी, आगरा में एक गिरफ्तारी होने पर बीजेपी मुकर गई, बीजेपी कह रही हम धर्म परिवर्तन नही करा रहे हैं, मुख्यमंत्री ने कहाकि ये वही पार्टी है जिसने मूर्तियो को दूध पिलाया, बीजेपी के लोग बहुत चालू है, लोकार्पण की तैयारियो पर सीएम नाराज हुए , उन्होंने छोटा मंच और सजावट न होने पर कमिश्नर बस्ती को मंच से ही फटकार भी लगाई ।

Related Articles

Back to top button