उत्तर प्रदेशफीचर्ड

सीएम ने बरेली को दिया फ्लाईओवर का तोहफा

दस्तक टाइम्स/ ब्यूरो

cm_barely_1बरेली। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को बरेली के विकास के लिए अपना पिटारा खोल दिया। मेयर के ड्रीम प्रोजेक्ट श्यामगंज फ्लाईओवर, बरेली- बदायूं फोरलेन, दो डिग्री कालेज के अलावा निफ्ट को जमीन देने की विधिवत घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि केंद्र जितनी जमीन मांगे हम देने को तैयार हैं लेकिन हमारी भी अपनी योजनाएं है जिन्हे पूरा करने के लिए केंद्र को आगे आना होगा। उन्होंने-प्रदेश में 13 की जगह 14 स्मार्ट सिटी की मांग है जो पूरी होनी ही चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए 13 का आंकड़ा ठीक नहीं है इसलिए हमने उन्हे 14 स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव दिया है। इस पर विचार चल रहा है और जल्ह ही 14 वें स्मार्ट सिटी की घोषणा हो जायेगी। मुख्यमंत्री स्पोट्र्स स्टेडियम में ग्रामीण क्रिकेट लीग मैच के पुरस्कार बांटने बरेली आये थे। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को लैपटाॅप और साइकिलें भी वितरित की। उन्होंने कहा कि सपा सरकार साइकिल व समाजवाद की बात करती है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं। करोड़ों की तमाम योजनाएं बरेली में तेजी से पूरी कर ली गई हैं जिनमें सौ फुटा रोड का निर्माण शामिल है। इसके लिए उन्होंने बरेली के मेयर डा. आईएस तोमर की जमकर प्रशंसा की। कहा-मेयर जो भी प्रस्ताव मेरे पास लायेंगे उन्हे प्राथमिकता पर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बरेली-बहेड़ी, बरेली बदायूं फोरलेन के साथ-साथ बड़ा बाईपास उनकी सरकार की ही देन है। कामधेनु योजना के अन्तर्गत जानवरों को बढ़ाने का काम सिर्फ सपा सरकार ने ही किया है। इस दौरान उन्होंने तमाम नई योजनाओं और प्रोजेक्टों का लोकार्पण भी किया।

Related Articles

Back to top button