ज्ञान भंडार

सीएम योगी से मिले फिल्मकार विशाल कपूर, अंजन श्रीवास्तव व रवि किशन

मुख्यमंत्री ने दिया यूपी में फिल्म विकास के लिए मजबूत कदम उठाने का आश्वासन

लखनऊ : फ़िल्म विकास परिषद् के पूर्व सदस्य विशाल कपूर के नेतृत्व में रवि किशन और अंजन श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की। विशाल कपूर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाराष्ट्र पुलिस पर बना हुआ एक चलचित्र दिखाया, जिसमें फ़िल्म कलाकार अंजन श्रीवास्तव ने अभिनय किया हैं। यह कोई सामान्य फ़िल्म नहीं थी, यह फ़िल्म पुलिस के मनोबल बढ़ाने के लिए बनायीं गयी है। विशाल कपूर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्मकारों की समस्याओ और फिल्मो से जुड़े स्थानों को, अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यो की उप्लब्धियां बताई कि फ़िल्म एक उद्योग है। इस  उद्योग को बढ़ाने के लिए नये रिफार्म और पालिसी में कई तरह से कार्य करने के लिए प्रदेश हित में ज़रूरत है।
विशाल कपूर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि चित्रकूट और उस जैसे पर्यटन एव धार्मिक स्थलो के इन्फ्राटेक्चर में सुधार की ज़रूरत है, जिसमे ज़्यादा से ज़्यादा फिल्मो की शूटिंग हो सके और पूर्व में फिल्मो के विकास से जुड़े कार्यो को आगे बढ़ाया जा सके। इसी संदर्भ में विशाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक डोसीर (बुराशर, किताब) दी जिसमे फिल्मो से जुड़े विकास कार्यो की जानकारी होती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल कपूर द्वारा यूपी में किये गए फ़िल्म विकास के कार्यो की जमकर सराहना की और बधाई दी। विशाल कपूर ने यूपी में फ़िल्म विकास के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के समक्ष जो प्रस्ताव रखा, उसकी भरपूर सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फ़िल्म विकास के लिए मज़बूत कदम उठाने के लिए विशाल कपूर को आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button