सीतापुर में पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या
सीतापुर: यूपी के सीतापुर में घर मे सो रहे पति पत्नी की धार धार हथियार से बदमाशो ने गला रेतकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए। और इस सनसनी खेज वारदात की तफ्तीश शुरू कर दी। सीतापुर के महोली इलाके के जगन्नाथपुर में रहने वाले बिरजू और बैजंती अपने घर मे छप्पर के बाहर सो रहे थे। देर रात बदमाशो ने पति पत्नी की धार धार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह इस वारदात की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी सभी सहम गए। मृतक के भाई का कहना है कोई पुरानी रंजिश नही थी। अभी कुछ महीने पहले 1 बीघा जमीन बेची थी। उस जमीन को बेचकर 4 बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन 12 लाख रुपए की बिकी थी। जिसका आधा रुपया मिलना बाकी है। मृतक दंपति का बेटा दिल्ली में नौकरी करता है। वहीँ इस वारदात में पुलिस का कहना है की पूरे मामले में गहन छान बीन की जा रही है। मामला संज्ञान में आया है कि मृतक ने हाल में ही अपनी जमीन बेची थी। जिसका आधा भुगतान हो गया और आधा रुपया बाकी है। इस बिन्दु पर भी जांच कीज रही है। या कोई और वजह पुलिस सभी पहलुओं पर ताप्तीश कर रही है। फिलहाल इस सनसनी खेज डबल मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल है।