स्वास्थ्य

सीने में जलन को चुटकियों में खत्म करेंगे ये 7 घरेलू उपाय

acidity_1471755782खाना खाने के बाद सीने में जलन की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। असल में हम जो खाना खाते हैं, उसका सही तरह से पचना बहुत जरूरी है। पाचन की प्रक्रिया में हमारा पेट एक ऐसे एसिड को बनाता है जो खाने को पचाने में मदद करता है। लेकिन कई बार यह एसिड आवश्यकता से अधिक मात्रा में बन जाता है जिससे सीने में जलन महसूस होती है।

अदरक इस समस्या में बहुत कारगर साबित होती हैं। खाना खाने के बाद अदरक चबाकर खाएं या अदरक की चाय बनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

मुलैठी में कई आयुर्वेदिक तत्व होते हैं जो सीने की जलन से तुरंत आराम देती है। इसकी जड़ों को पीस कर इसका चूर्ण बनाएं और नियमित सेवन करें।

तुलसी के प्राकृतिक गुणों से कौन वाकिफ नहीं हैं, तुलसी कई बीमारियों का इलाज है। बस सुबह उठकर तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लीजिए। इससे आपका पेट दिन भर ठंडा रहेगा और गैस या जलन की शिकायत नहीं होगी।

 

 

Related Articles

Back to top button