अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया पर 59 मिसाइल गिराए, ट्रंप ने 4 मिनट में बर्बाद किए 6 अरब रुपए

गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात अमेरिका ने पहली बार सीरिया की असद सरकार पर हमला किया. यूएस नेवी ने ये हमले मेडिटेरियन सी से असद सरकार के नियंत्रण वाले एयरबेस और दूसरे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किया.

JIO यूजर्स को बड़ा झटका, खत्म हुआ TRAI-FREE OFFER, अंबानी ने निकाला नया तरीकासीरिया पर 59 मिसाइल गिराए, ट्रंप ने 4 मिनट में बर्बाद किए 6 अरब रुपए

अभी-अभी : संसद परिसर में अचानक बजा सुरक्षा अलार्म, मचा हड़कंप

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के आदेश पर यूएस नेवी ने 4 मिनट के अंदर एक पर एक 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागकर करीब 6 अरब से ज्यादा रुपये (94 मिलियन अमेरिकी डॉलर) खर्च किए. रिपोर्ट्स की मानें तो एक टॉमहॉक मिसाइल की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है. टॉमहॉक मिसाइल के इस्तेमाल के पीछे इसकी अचूक मारक क्षमता है. यह करीब 900 समुद्री मिल दूर तक मार कर सकती है. हम टॉमहॉक मिसाइल्स की खासियत बता रहे हैं.

टी-20 मैच खेलने से पहले ही इस प्लेयर का लगा झटका

1) यूएस नेवी के लिए टॉमहॉक क्रूज मिसाइल का विकास 1970 के दशक में किया गया था. बाद में अलग-अलग प्रोजेक्ट के तहत इसे इम्प्रूव किया गया.

बड़ीखबर : हाई कोर्ट के फैसले ने अखिलेश को दिखाया आईना…

2) इसे पहली बार ‘ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म’ के तहत 1991 में इस्तेमाल किया गया था. यूएस वॉरशिप ने पिछले साल अक्टूबर में यमन में इसका इस्तेमाल किया था.

3) ये मिसाइल 20 फीट लंबा है और इसका वजन 2900 पाउंड है. इसके पंखे आठ फीट 9 इंच के हैं.

4) यूएस नेवी के मुताबिक टॉमहॉक 550 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से एक बार में 1000 पाउंड विस्फोटक ले जा सकता है.

5) इस मिसाइल को टारगेट सेट कर करीब 900 समुद्री मील दूर तक दागा जा सकता है. इसे पायलट की जरूरत नहीं पड़ती है.

6) एक मिसाइल की कीमत करीब 1.59 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 10,23,80,895 रुपए है.

Related Articles

Back to top button