अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया में रासायनिक हमले में 58 की मौत

दमिश्क। पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए रासायनिक हमले में 58 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 11 बच्चे हैं। सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि हमला इदलिब प्रांत के खान शयखुन कस्बे में हुआ।सीरिया में रासायनिक हमले में 58 की मौत

मेडिकल टीम के अनुसार, ऐसा लगता है कि है कि लोगों की मौत दम घुटने से हुई।

इस बीच, सीरिया में विपक्षियों की उच्च स्तरीय वार्ता समिति ने ट्विटर पर दावा किया कि इस हमले में करीब 100 लोगों की मौत हुई।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के लिए इस्तेमाल किए गए विमान सीरियाई थे या सरकार के सहयोगी रूस के?

इससे पहले मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया था कि क्लोरीन गैस वाले चार थर्मोबेरिक बम गिराए गए।

रासायनिक हमले की यह रिपोर्ट सीरिया के भविष्य को लेकर ब्रसेल्स में दो दिवसीय सम्मेलन शुरू होने से पहले आई है, जिसका आयोजन यूरोपीय संघ व संयुक्त राष्ट्र की मेजबानी में हो रहा है।

 

Related Articles

Back to top button