अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया में रूस का हमला भारी भूल: कैमरन 

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
devid camranइंग्लैंड :ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में रूस द्वारा की जा रही सैन्य कार्रवाई भारी भूल है। कैमरन ने सीरिया के राष्ट्रपति की तुलना कसाई से करते हुए कहा कि रूस उनकी मदद कर के खुद के लिए और दुनिया के लिए एक बड़ी गलती कर रहा है। कंजर्वेटिव पार्टी के वार्षिक सम्मेलन से पहले दिन कैमरन ने कहा कि रूस के इस हमले से क्षेत्र अधिक अस्थिर होगा तथा कट्टरता और आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा ‘‘मैं रूस से अपील करता हूं आईएस पर हमले में हमारा साथ दे।’’रूस सीरिया में इस्लामिक स्टेट(आईएस) के ठिकानों पर हमला करने का दावा कर रहा है लेकिन कई देशों का मानना है कि सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध में रूस आईएस के नाम पर राष्ट्रपति असद के राजनीतिक विद्रोहियों को निशाना बना रहा है ।

Related Articles

Back to top button