अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया में विद्रोहियों के घेरेबंदी वाले शहरों में सहायता भेजी गई

103696-6cad4ad7-e6b1-4173-a92c-6ec03cab343aw640sदस्तक टाइम्स एजेंसी/दमिश्क: सीरिया में दमिश्क के पास विद्रोहियों की घेरेबंदी वाले शहर में भोजन और दवाइयों का एक काफिला गुरुवार को वहां पहुंचा। इसे संयुक्त राष्ट्र ने संघर्ष विराम की उम्मीद से पहले देश के युद्ध वाले क्षेत्रों के लिए ‘परीक्षा’ बताया है। रेड क्रीसेंट के मुहन्नद अल-असादी ने बताया कि सामान से लदे ट्रकों ने मोदिमायेत अल-शाम में प्रवेश किया।

 शुक्रवार को विश्व की ताकतों द्वारा शत्रुता खत्म करने की महत्वकांक्षी योजना और नाटकीय रूप से मानवीय सहायता जुटाने पर सहमत होने के बाद वहां सहायता की यह पहली खेप पहुंची। 35 ट्रकों की इस खेप में 8,800 आटे की बोरियां, 4,400 भोजन के पैकेट, प्रचुर उर्जा वाले भोजन और चिकित्सकीय उपकरण शामिल थे। 

हमलों और तुर्की द्वारा कुर्द मिलिशिया पर लगातार गोलीबारी ने सीरिया को हिलाकर रख दिया है जिसमें सोमवार को अस्पतालों पर किया गया हमला भी शामिल है। सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्यवयक याकूब अल हिल्लो ने बताया कि चार अन्य घेरेबंदी वाले शहरों को भी सहायता भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button