अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

सीरिया संकट पर समझौता नाकाम

RUSSIA-USA_-_0929_-_Prove_di_dialogo_sula_Siriaहांगझू| सीरिया संकट के समाधान के लिए अमेरिका और रूस के बीच की वार्ता बिना किसी समझौते के समाप्त हो गई। एक अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

सीरिया समझौते पर पहुंचने में नाकाम अमेरिका व रूस

ख़बरों के मुताबिक़ जी-20 समूह की बैठक के मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मजबूत सैन्य सहयोग के लिए एक योजना पर चर्चा कर रहे थे, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। लेकिन मतभेदों के कारण बातचीत विफल रही।

सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया, “कई मुद्दे हैं, जिन्हें सुलझाना है।”

उन्होंने कहा, किसी पक्ष ने विवादों को लेकर संकेत नहीं दिए और न बाताया कि वार्ता फिर कब शुरू होने की उम्मीद है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जी20 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन सोमवार को एक अनौपचारिक मुलाकात की संभावना है।

 

Related Articles

Back to top button