सी.एम.एस. छात्रों ने की ‘पाॅलीथीन को ‘न’ कहें’ की मार्मिक अपील
संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया छात्रों का पुरजोर समर्थन
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जापलिंग रोड कैम्पस के छात्रों ने आज नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में ‘नुक्कड़ नाटक’ का मंचन कर प्रदेश सरकार द्वारा पाॅलीथीन पर प्रतिबन्ध लगाने के फैसले को बड़े ही जोरदार तरीके से जनमानस तक पहुँचाया और पाॅलीथीन का उपयोग न करने की जोरदार अपील की। इस अवसर पर छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त, लखनऊ, आर. के. सिंह, निदेशक, प्राणि उद्यान, डा. जगदीश गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं संस्थापक, सी.एम.एस., प्रो. गीता गाँधी किंगडन, प्रेसीडेन्ट, सी.एम.एस., आदि उपस्थित थे, जिन्होंने प्रदूषण मुक्त समाज के लिए सी.एम.एस. छात्रों के इस प्रयास की भरपूर प्रशंसा की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने उद्बोधन में कहा कि सी.एम.एस. छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक जागरूकता की मिसाल प्रस्तुत की है। उन्होंने जनमानस का आह्वान किया कि प्लास्टिक के थैले के बजाए कपड़े के थैले की आदत डालें। जरा सी सावधानी से बड़ी दुर्घटनाएं टाली जा सकती हैं। प्रदेश सरकार पाॅलीथीन पर लगाया गया प्रतिबन्ध समाज के हित में है। इससे न सिफ पर्यावरण का सवंर्धन होगा अपितु विभिन्न प्रकार के प्रदूषण पर रोक लगेगी। इससे पहले, सी.एम.एस. जाॅपलिंग रोड कैम्पस के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पाॅलीथीन के बहिष्कार का अलख जगाया। छात्रों ने स्लोगन लिखे बैनर व पोस्टर के साथ गीत गाते हुए पाॅलीथीन के दुष्परिणामों से जनमानस को अवगत कराया एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण का आह्वान किया। प्लास्टिक, पाॅलीथीन तथा थर्मोकोल से निर्मित पाॅलीबग, कप, प्लेट, ग्लास आदि से गंदगी व प्रदूषण तो फैलता ही है, इससे पर्यावरण को भी काफी हानि होती है। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले सी.एम.एस. जाॅपलिंग रोड कैम्पस के छात्रों में साराह हबीब, अर्णव शर्मा, शर्मिष्ठा शिवहरे, हसनैन खान, पुष्कर अवस्थी, खुशी कौशल, वंश अवस्थी, अंजनेय सिंह, समृद्ध एवं अस्मित शामिल हैं।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि पाॅलीथीन पर प्रतिबन्ध लगाकर प्रदेश सरकार ने प्रदूषण के मद्देनजर नेक कदम उठाया है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए और हम सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों ने प्लास्टिक कचरे से निपटने के लिए जनमानस के सहयोग की मुहिम छेड़ी है। छात्रों का यह प्रयास जरूर रंग लायेगा और समाज में रचनात्मक परिवर्तन आयेगा। डा. गाँधी ने बताया कि सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों में उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का पालन करने के लिए बच्चों एवं शिक्षकों को प्रतिबंधित पाॅलीथीन का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। सी.एम.एस. जाॅपलिंग रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या रोली त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक की यह मुहिम प्रदूषण मुक्त समाज की स्थापना में मददगार साबित होगी। सी.एम.एस. अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने के साथ ही साथ समय-समय पर प्रदेश में लागू किये जाने वाले नियमों एवं कानूनों को मानता आ रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पर्यावरणीय समस्याओं को देखते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों को पर्यावरण का सजग प्रहरी बनाने को संकल्पित है।