उत्तर प्रदेशलखनऊ

सुजीत प्रताप सिंह तथा समीक्षा सिंह चौहान को वाइस प्रेसीडेंट का खिताब

आर्यकुल ग्रुप आफ कालेजेज में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित

लखनऊ। बिजनौर-चन्द्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेजेज में बुधवार, 20 सितम्बर को आर्यइति फ्रेशर्स पार्टी के साथ-साथ कालेज में हुए छात्रसंघ के चुनावों का परिणाम भी घोषित किया गया। वाइस प्रेसीडेंट खिताब मि0 सुजीत प्रताप सिंह, बी0फार्म चतुर्थ वर्ष एवं समीक्षा सिंह चौहान, बी0टी0सी0 को मिला। फार्मेसी विभाग से अंतिम वर्ष के छात्रों में तक्षशिला हाउस से प्रभात सिंह, नालन्दा से मिथुन कुमार, वल्लभी से शैलेन्द्र कुमार एंव उज्जैन हाउस से अंजली यादव को कैप्टन चुना गया। एजुकेशन विभाग से अमन कुमार, तक्षशिला हाउस। सुमित कुमार, नालन्दा हाउस। गौरव शुक्ला, वल्लभी हाउस एवं प्रज्ञा मिश्रा, उज्जैन हाउस को कैप्टन पद के लिए चुना गया। फार्मेसी विभाग के तृतीय वर्ष से तक्षशिला हाउस से अशोक कुमार, नालंदा हाउस से रजनीश यादव, वल्लभी हाउस से दीप सौरभ एवं उज्जैन हाउस से सरफराज आलम को कैप्टन पद के लिए चुना गया। बी0फार्म द्वितीय वर्ष, तक्षशिला हाउस से अभिषेक सिंह, कामेश मिश्रा, मेराज करीम, पुष्पेन्द्र कुमार को वाइस कैप्टन पद के लिए चुना गया। एजुकेशन विभाग से सनी कुमार, हेमा सिंह, अमन बघेल एवं स्वाती श्रीवास्तव को वाइस कैप्टन पद के लिए चुना गया। प्रकुल सिंह, बी0जे0एम0सी0 द्वितीय वर्ष को विद्यालय के प्रेसीडेन्ट ने विभिन्न कार्यक्रमों में विशिष्ट योगदान के लिए एडीशनल वाइस कैप्टन के पद से सम्मानित किया। समस्त विजेताओं को विद्यालय के निदेशक सशक्त सिंह ने बैजेस एवं स्लैशेस पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन कृष्ण गोपाल सिंह, फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य दुर्गेश मणी त्रिपाठी, डीन प्रो0 आर. के. जौहरी, रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अंकिता सिंह, मैनेजमेन्ट विभाग की विभागाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल, शिवभद्रा सिंह, स्तुति वर्मा एवं एच. आर. नेहा वर्मा के अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्टाफ मेम्बर्स भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को चैयरमैन के. जी. सिंह, प्रबन्ध निदेशक सशक्त सिंह एवं आमंत्रित अतिथियों ने भी सम्बोधित किया एवं अपने सम्बोधन में उन्होने छात्र/छात्राओं को भावी जीवन को उत्कृष्ट एवं सफल बनाने के तरीके बताये।

Related Articles

Back to top button