टॉप न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से 6 हफ्ते के भीतर मांगा जवाब

supreme-court-on-jat-aaraksनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार के लाइंसेंस के लिए बने नए कानून पर महाराष्ट्र को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से 6 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है।

 सुप्रीम कोर्ट ने कहा: सड़क पर भीख मांगने से अच्छा है महिलाएं डांस बार में डांस करें

बता दें कि मुंबई के डांस बार मालिकों ने महाराष्ट्र सरकार के महाराष्ट्र प्रोहिबिशन ऑफ ऑब्सेंस डांस इन होटल एंड बार रूम्स एंड प्रोटेकेश्न ऑफ डिग्निटी ऑफ वीमेन एक्ट 2016 को चुनौती दी थी।

डांस बार में बार गर्ल्स के ठुमकों का थाने में नहीं होगा लाइव टेलीकास्‍ट

सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन बैनर तले मुंबई डांस बार मालिकों ने कहा था कि यह एक्ट असंवैधानिक है।

बता दें कि एक्ट में कहा गया है कि 11 बजे के बाद होटल और रेस्टोरेंट में शराब नहीं परोसी नहीं जाएगी न ही पैसे लुटाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button