राज्यराष्ट्रीय

सुब्रत रॉय की रिहाई के लिए सहारा ने की एक बड़ी डील !

subrat-royनई दिल्ली: सहारा ग्रुप ने गुडग़ांव गुडग़ांव के चौमा गांव में अपनी 185 एकड़ जमीन करीब 1211 करोड़ रुपये में बेची है। सहारा ने इस जमीन के लिए रीयल एस्टेट कंपनी एम3एम के साथ सौदा किया है। जमीन का कुल क्षेत्रफल 185 एकड़ है और इसका बिल्ट-अप एरिया 12 लाख वर्ग फुट है। यह जमीन मिक्स यूज डिवेलपमेंट से जुड़ी है और प्रॉपर्टी को विकसित करने के बाद इससे 12000 करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है। एम3एम इंडिया के डायरेक्टर पंकज बंसल ने कहा कि सहारा के साथ यह लैंड डील मजबूरन नहीं की गई है। सहारा से मार्केट प्राइस पर जमीन ली गई है। बंसल ने बताया कि अगले छह महीनों में किस्तों पर इस रकम का भुगतान किया जाएगा। फिलहाल, सहारा ग्रुप को पोस्टडेटेड चेक दे दिए गए हैं। यह डील सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सहारा समूह को उसकी चार घरेलू संपत्तियों को बेचने की मंजूरी देने के बाद हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा को जेल से बाहर निकलने के लिए जमानत के तौर पर जरूरी 10000 करोड़ रुपये की रकम जुटाने के लिए संपत्तियों को बेचने की मंजूरी दी थी।

Related Articles

Back to top button