अजब-गजबफीचर्डराष्ट्रीय

सुरक्षाबलों ने बीजापुर मुठभेड़ में मार गिराए आठ नक्सली

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिले में नक्सली गतिविधि की सूचना पर पड़ोसी राज्य तेलंगाना के ग्रेहाउंड और बीजापुर जिले के पुलिस दल को गस्त में रवाना किया गया था। जब यह दल आईपेंटा गांव के जंगल में था, तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने देश के 44 जिलों को नक्सलवाद प्रभावित इलाकों की सूची से हटा लिया था।
गोलीबारी के बाद जब पुलिस दल ने इलाके में छानबीन की, तब वहां से सात नक्सलियों का शव बरामद हुआ। बाद में एक और नक्सली का शव वहां मिला। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने हथियार भी बरामद किया है। वहीँ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भी सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते हुए 39 नक्सलियों को मार गिराया था। बीते कई सालों में नक्सलियों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई थी।

Related Articles

Back to top button