फीचर्डराष्ट्रीय

सुषमा की नीयत साफ : जेटली

jetaly_susmaनई दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा,‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ललित मोदी के मामले में जो भी किया नेक नीयत से किया। उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उनके निर्णय पर सरकार सामूहिक जिम्मेदारी लेती है।’ इस मामले में कांग्रेस के लगातार हमलों और सुषमा से पार्टी में मतभेद की खबरों के बीच वित्तमंत्री ने यह सफाई दी। यूं तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह व जेटली ने पत्रकार वार्ता जम्मू-कश्मीर को वित्तीय सहायता देने के मसले पर बुलाई थी लेकिन चर्चा सुषमा पर ही हुई। मदद के फैसले पर क्या सरकार से चर्चा की गई थी? इस सवाल पर जेटली बोले, ‘सरकार के सभी मंत्री खुद से फैसले लेने में सक्षम हैं।’ हालांकि परोक्ष तौर पर उन्होंने साफ किया कि मदद का फैसला सुषमा का था। इस पर मंत्रिमंडल में कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा,‘हम सब इस फैसले के लिए जिम्मेदार हैं।’

Related Articles

Back to top button