ज्ञान भंडार

सुषमा स्वराज जाएंगी पाकिस्तान, मां से बिछड़े रमजान को मिल सकती है Good News

sushma-ramzan-newभोपाल. मध्य प्रदेश भोपाल में रह रहे पाकिस्तानी किशोर रमजान के अपने वतन लौटने की संभावनाएं आज एक और सीढ़ियां चढ़ जाएंगी. सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे से रमजान के अपने घर लौटने की उम्मीद एक बार फिर जागी है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान जा रही हैं. वो अफगानिस्तान मामले पर बनी एशिया की मंत्री स्तरीय कांफ्रेंस में शामिल होंगी. इस दौरान वे रमजान का मुद्दा भी उठाएंगी.

रमजान बांगलादेश में रहने वाले अपने पिता के घर से भागकर भारत आ पहुंचा है और अपनी मां के पास कराची जाना चाहता है. भोपाल में एक एनजीओ के साथ रह रहे रमजान को लेकर भारत ने पाकिस्तान सरकार के साथ चर्चा शुरु कर दी है.

पाकिस्तानी अफसरों का एक दल भी रमजान से भोपाल में मुलाकात कर चुका है. इस मामले में सुषमा स्वराज ने एक कदम आगे बढ़ाकर कहा था कि जरूरी कागजात नहीं होने पर रमजान और उसकी मां की डीएनए जांच कराई जा सकती है और मां-बेटे को मिलाया जा सकता है.

अब खुद सुषमा स्वराज पाकिस्तान में है तो पाकिस्तानी सरकार के साथ चर्चा करके इस मामले को अंजाम तक पहुंचाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

 

Related Articles

Back to top button