अजब-गजब

सूअर के बारे में ये 25 रोचक बाते जानकार फिर कभी किसी को सूअर नहीं कहेंगे आप

अक्सर हम लोग ‘सूअर’ शब्द का प्रयोग किसी आदमी को नीचा, पागल, मंदबुद्धि दिखाने के लिए करते है.

जरुर आपने भी कभी न कभी इस शब्द का इस्तेमाल किया होगा.सूअर होता है इंसानों से ज्यादा स्मार्ट और साफ-सुथरा

लेकिन अगर आपको आज हम बोले कि जिस सूअर को आप नीच, पागल समझते हैं वो असल में आपकी सोच से कही ज्यादा स्मार्ट और साफ-सुथरा होता है तो..!

यक़ीनन आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन दोस्तों आज हम आपको इसी सच्चाई के बारे में बताते हुए सूअर से जुड़ी वो विस्तार जानकारी देने वाले हैं जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे.

सूअर से जुड़े कुछ बेहद रोचक तथ्य

तथ्य नंबर #1
दुनिया में मौजूद करीब 2 अरब सूअर में से आधों का कत्ल हर साल केवल मीट के लिए कर दिया जाता है.

तथ्य नंबर #2
सबसे ज्यादा सूअर वाले देश में चीन सबसे पहले आता हैं जहाँ करीब 44 करोड़ सूअर है. 2nd नंबर पर अमेरिका है.

तथ्य नंबर #3
हर साल 1 March को अमेरिका में “National Pig Day” के रूप में मनाया जाता है. इसकी शुरूआत सन् 1972 में की गई थी.

तथ्य नंबर #3
अगर आप भी un लोगों में से हैं जो ये सोचते हैं कि सूअर धीमा भागता है ? तो आप ग़लत हैं क्योंकि एक सूअर 1 मिनट में 1000 फीट, यानि 11mile/hour की speed से दौड़ सकता है. भागते हुए सूअर का पीछा करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि ये सीधा भागने की बजाय़ टेढा-मेढा भागता है.

तथ्य नंबर #4
चमड़ा, गोंद, चरबी, खाद, इंसुलिन और 40 तरह की दवाईयाँ हमें सुअरों से ही मिलती है.

तथ्य नंबर #5
सूअर के बाल इतने टाईट होते है कि पेंट करने वाली ब्रुश इन्हीं की बनती है.

तथ्य नंबर #6
हड्डी टूटने पर सूअर के घी की मालिश करने से बहुत जल्द ठीक हो जाती है.

तथ्य नंबर #7
सूअर के पैर पर 4 ऊंगलियाँ होती है लेकिन ये सिर्फ 2 पर ही चलते है.

तथ्य नंबर #8
चीनी राशि के 12 जानवरों में से सूअर आखिरी है. चीनी राशि के अनुसार सूअर भाग्य, ईमानदारी, खुशी और पागलपन को दर्शाता है.

तथ्य नंबर #9
सबसे कम सूअर ‘अफगानिस्तान‘ में है, सिर्फ एक सूअर.. जिसका नाम है “Khanzir” जिसे यहाँ की राजधानी ‘काबुल‘ के चिड़ियाघर में रखा गया है.

तथ्य नंबर #10
जितनी डेनमार्क की जनसंख्याँ है उससे दो गुना ज्यादा यहाँ पर सूअर है.

तथ्य नंबर #11
इजरायल में यहूदी सुअर नही पाल सकते और फ्रांस में सूअर का नाम नेपोलियन नही रख सकते. दोनों देशों में यह कानूनन जुर्म है.

तथ्य नंबर #12
सुअरनी साल में 2 बार बच्चे पैदा करती है. इसका गर्भ 114 दिन (3 महीने 3 हफ्ते 3 दिन का) होता है और यह एक बार में 7 से 12 बच्चों को जन्म दे सकती है.

तथ्य नंबर #13
सूअर के पास पसीने छोड़ने वाली ग्रंथियाँ नही होती इसलिए यह गर्मियों में अपने शरीर के तापमान को ठंडा रखने के लिए कीचड़ में भिगोता है.

तथ्य नंबर #14
सूअर 3 साल के बच्चें और कुत्ते से ज्यादा समझदार होते है. समझदारों की सूची में ये चिम्पेंज़ी, डाॅल्फिन्स और हाथी के बाद चौथे नंबर पर आते है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सूअर वीडियो गेम भी खेल सकते है.

तथ्य नंबर #15
सूअर की चीख की आवाज़ 115 decibels तक हो सकती है. ये एक सुपरसोनिक विमान (आवाज की गति से भी तेज चलने वाले जहाज) से भी 3 decibels ज्यादा ही है. जबकि इंसान के कान 120 decibels तक की आवाज सुन सकते है.

तथ्य नंबर #16
शरीर के आकार के हिसाब से सूअर के फेफड़े बहुत छोटे होते है.

तथ्य नंबर #17
सूअर, इंसानो से ज्यादा तरह के स्वाद चख सकते है. इंसानों के पास 9000 जबकि सुअरों के पास 15000 स्वाद कलिकाएँ होती है.

तथ्य नंबर #18
सूअर की त्वचा टैटू छापने के लिए बहुत अच्छी होती है, बिल्कुल हम इंसानों की तरह.

तथ्य नंबर #19
एक बार जब चीन के वैज्ञानिकों ने सूअर और जेलिफ़िश का सेक्स करवाया तो एक ऐसे सूअर के बच्चे का जन्म हुआ जिसकी जीभ UV light में हरे रंग की चमकती है.

तथ्य नंबर #20
सूअर आसमान की तरफ नही देख सकते, क्योंकि इसकी आंखे इसके सिर के किनारों पर होती है.

तथ्य नंबर #21
दुनियाभर में “Pork“(सुअर का मांस) सबसे ज्यादा खाया जाने वाला मांस है. सूअर के मांस में किसी भी और फूड से 3 गुना ज्यादा thiamine होता है जो हमारे इम्यून सिस्टम को ताकत्तवर बनाता है.

तथ्य नंबर #22
खाने में सूअर के शरीर का सबसे स्वाटिष्ट हिस्सा उसके कंधे के पास वाला भाग होता है जिसे butt कहा जाता है.

तथ्य नंबर #23
10 इंच की लंबाई और 6 किलो वजन के साथ “Pygmy Hogs” दुनिया के सबसे छोटे सूअर है. जो अब केवल भारत में पाए जाते है और 150 से भी कम बचे हुए है.

तथ्य नंबर #24
अभी तक के रिकाॅर्ड के अनुसार सबसे बड़ा सूअर पौलेंड-चीन का “Big Bill” था. जिसका वजन करीब 1157 किलो और कंधे तक की ऊंचाई 5 फीट और लंबाई 9 फीट थी. इसकी 1933 में मौत हो गई, ये इतना बड़ा था कि चलते हुए इसका पेट धरती में लगता था.

तथ्य नंबर #25

वर्तमान से करीब 5000 से 7000 साल पहले सूअरों को पालतू जानवर बनाए जाने का परिचलन बहुत ज्यादा था.

अंटार्कटिका को छोड़कर सूअर सभी महाद्वीपों पर बेहद आसानी से पाए जाते है.

आमतौर पर एक सूअर एक दिन में लगभग 50 लीटर तक पानी पी सकता है.

44 दाँत वाले सूअर की पूँछ घुंघराली नही होती.

इंसानों की तरह ही सूअर भी पौधों और जानवर दोनों को खाते हैं. इसके चक्कर में वो कभी-कभी गंदगी भी खा जाते है.

निष्कर्ष

वाकई एक इंसान में जितने गुण नहीं होते उससे ज्यादा गुण एक सूअर में पाए जाते है. ऐसे में अब हम उम्मीद करते हैं कि इन जानकारी को पढ़कर अगली बार आप किसी को भी सूअर बोलने से पहले 10 बार सोचेंगे.

Related Articles

Back to top button