मनोरंजन

सूबेदार जोगिंदर सिंह पर फिल्म बनने से खुश हैं उनकी बेटी, गिप्पी ग्रेवाल निभाएंगे किरदार: VIDEO

मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार से सम्मानित सूबेदार जोगिंदर सिंह पर बायोपिक बनने जा रही है. सागा म्यूज़िक एवं सेवेन कलर्स मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में गिपी ग्रेवाल और अदिति शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. सिमरजित सिंह ने फिल्म का निर्देशन किया है. सूबेदार पर फिल्म बनने से उनकी बहन कुलवंत कौर बेहद खुश हैं. उनका कहना है ये फिल्म उनकी शहीदी को एक छोटा सा सम्मान है.सूबेदार जोगिंदर सिंह पर फिल्म बनने से खुश हैं उनकी बेटी, गिप्पी ग्रेवाल निभाएंगे किरदार: VIDEO

कौन हैं सूबेदार जोगिंदर सिंह

1962 में हुए भारत-चीन युद्ध में भारत को भले ही जीत न मिली हो लेकिन इस मोर्चे पर सूबेदार जोगिंदर ने जो वीरता दिखाई वो सलाम करने के काबिल है. सूबेदार जोगिंदर सिंह 15 सितंबर 1941 को सिख रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. 23 अक्टूबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान बहादुरी से दुश्मन से लड़ते हुए वह शहीद हो गए थे. लड़ाई में ‘जो बोले सो निहाल’ बोलकर सूबेदार जोगिंदर सिंह ने चीन की सेना का बहादुरी से मुकाबला करते हुए दुश्मन के अनेकों सैनिकों को मौत के घाट उतारा. उनका जन्म 26 सितंबर 1921 को पंजाब के फरीदकोट में हुआ था. ये फिल्म अगले साल 6 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है. इसे हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में भी डब किया गया है.

सूबेदार के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखिए ये शानदार वीडियो:-

Related Articles

Back to top button